logo-image

जरदारी होंगे राष्ट्रपति पद के लिए पीपीपी के उम्मीदवार : बिलावल भुट्टो

जरदारी होंगे राष्ट्रपति पद के लिए पीपीपी के उम्मीदवार : बिलावल भुट्टो

Updated on: 18 Feb 2024, 09:10 PM

नई दिल्ली:

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए आसिफ अली जरदारी उनके उम्मीदवार होंगे।

अखबार डॉन ने बिलावल के हवाले से कहा, देश में फैल रही असंतोष की आग पर काबू पाने के लिए हमने फैसला किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में जरदारी हमारे उम्मीदवार होंगे।

भुट्टो ने थट्टा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, वह केंद्र और प्रांतों को बचाएंगे। उन्होंने कहा कि जब उनके पिता जरदारी पद संभालेंगे तो वह इस आग को बुझा देंगे।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बिलावल ने अपनी पार्टी को उन लोगों के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया है, जिन्होंने उसके लिए वोट मांगे हैं और बदले में कोई मंत्रालय नहीं मांगेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.