logo-image

अमेरिका व ब्रिटेन के लड़ाकू व‍िमानों ने यमन के होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर किए हमले

अमेरिका व ब्रिटेन के लड़ाकू व‍िमानों ने यमन के होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर किए हमले

Updated on: 11 Feb 2024, 10:10 AM

सना:

अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर नए हवाई हमले किए। मीडिया ने यह जानकारी दी।

हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने शनिवार को कहा कि हवाई हमले शहर के उत्तर-पश्चिम में अल-सलिफ़ जिले के अल-सलिफ़ बंदरगाह पर हुए।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शनिवार दोपहर को हौथी-नियंत्रित समुद्री सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर हमला किया गया।

लाल सागर के किनारे रणनीतिक बंदरगाह शहर होदेइदाह सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण करने वाले हौथी पिछले साल नवंबर के मध्य से लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हमले कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे गाजा में फ़िलिस्तीनियों पर हमले के व‍िरोध में इजरायली, अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों को निशाना बनाते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.