logo-image

गोवा : 30 लाख रुपये की व्हिस्की लेकर तेलंगाना जा रहा ट्रक जब्त

गोवा : 30 लाख रुपये की व्हिस्की लेकर तेलंगाना जा रहा ट्रक जब्त

Updated on: 31 Mar 2024, 06:10 PM

पणजी:

गोवा के आबकारी अधिकारियों ने रविवार को गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर 30 लाख रुपये मूल्य की व्हिस्की की 1,250 पेटियां जब्त कीं, जिन्हें कथित तौर पर तेलंगाना ले जाया जा रहा था।

आबकारी निरीक्षक राजेश नाइक ने आईएएनएस को बताया कि यह जब्ती तटीय राज्य के उत्तरी जिले के पात्रादेवी चेक पोस्ट पर की गई।

उन्होंने कहा, “हमने गोवा व्हिस्की ब्रांड नाम से व्हिस्की की 1,250 पेटियां जब्त की हैं, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। व्हिस्की की पेटियों से लदा कंटेनर तेलंगाना जा रहा था, जिसे हमने सुबह करीब 9 बजे रोका और माल जब्त कर लिया।”

उन्होंने कहा कि जब ड्राइवर से दस्तावेज और अन्य विवरण मांगे गए तो वह मौके से भाग गया। जांच से पता चलेगा कि खेप किसकी है।

सूत्रों ने बताया कि कंटेनर महाराष्ट्र से तेलंगाना जा रहा था। सूत्रों ने कहा, ऐसा लगता है कि खेप चुनाव के लिए थी क्योंकि बक्सों में हजारों पिंट हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.