जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटक बरामद किए।
पुलिस ने कहा, राजौरी के दरहाल चौकियान इलाके में जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटक पाए गए।
पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन दरहाल और सीआरपीएफ की एक पार्टी मौके पर पहुंची और जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS