logo-image
लोकसभा चुनाव

स्क्वैश : तीसरे दौर में समाप्त हुआ रमित टंडन का प्रभावशाली प्रदर्शन

स्क्वैश : तीसरे दौर में समाप्त हुआ रमित टंडन का प्रभावशाली प्रदर्शन

Updated on: 22 Apr 2024, 05:10 PM

एल गौना (मिस्र):

एल गौना इंटरनेशनल ओपन स्क्वैश में रमित टंडन का शानदार प्रदर्शन पेरू के विश्व नंबर 3 डिएगो इलियास के खिलाफ तीसरे दौर की हार के साथ समाप्त हुआ।

डिएगो इलियास ने 35 मिनट में 11-2, 11-4, 11-2 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया के 40वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी रमित टंडन को भी इस मैच में काफी कुछ सीखने को मिला, जिससे उन्हें अगले महीने मिस्र में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी।

रमित टंडन ने अपने पहले दौर में मिस्र के विश्व नंबर 62 अली हुसैन को हराने के बाद, दूसरे दौर में फ्रांसीसी विश्व नंबर 11 विक्टर क्राउइन को हराया, लेकिन पूर्व विश्व नंबर 1 इलियास के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.