logo-image

खराब मौसम के बीच फँसी दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट, डर से काँपे लोग

खराब मौसम के बीच फँसी दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट, डर से काँपे लोग

Updated on: 20 Feb 2024, 01:00 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो के एक विमान सोमवार में फंस गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में लोगों का डर साफ देखा जा सकता है। सोमवार को इंडिगो की उड़ान 6ई6125 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम 5:25 बजे रवाना हुई थी। भारी बारिश के चलते इसे मुसीबत का सामना करना पड़ा़।

वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग विमान के हिलने से काफी परेशान हैं। ऐसे में कई लोगों को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।

एयरलाइन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उड़ान 6ई6125 को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित उतरी।

इसमें कहा गया, खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.