logo-image
लोकसभा चुनाव

केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के सीएजी ऑडिट का आदेश दिया

केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के सीएजी ऑडिट का आदेश दिया

Updated on: 06 Dec 2023, 11:05 AM

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) ऑडिट का आदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने जल बोर्ड के पिछले 15 साल के सीएजी ऑडिट का आदेश दिया है।

यह आदेश बोर्ड में अनियमितताओं को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर आया है।

सूत्र ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.