logo-image

शोपियां में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

शोपियां में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

Updated on: 20 Apr 2024, 07:40 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों में शनिवार को भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे फलों के बागानों को नुकसान पहुंचा है।

ओलावृष्टि से शोपियां जिले के थैरान, डांगेरपोरा, मूली, ट्रेंज़, मोहंदपोरा और अन्य गांव प्रभावित हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फलों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में फलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

फल उत्पादकों ने अधिकारियों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने और राहत देने की अपील की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.