logo-image

अनुराग कश्यप ने मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया : गुलशन देवैया

अनुराग कश्यप ने मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया : गुलशन देवैया

Updated on: 21 Mar 2024, 02:30 PM

मुंबई:

फेमस स्‍टार गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप एक एक्शन सीरीज में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह बैड कॉप: क्रिमिनेल का रीमेक है।

फिल्म निर्माता के साथ कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर चुके एक्‍टर ने कहा कि उनके करियर में अनुराग कश्यप का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने पहले शैतान, हंटर, दैट गर्ल इन येलो बूट्स और पेडलर्स सहित कई परियोजनाओं पर सहयोग किया है।

गुलशन ने अनुराग के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, अनुराग ने मुझे दैट गर्ल इन येलो बूट्स में पहला ब्रेक दिया, इसके बाद उन्होंने मुझे एक विज्ञापन में निर्देशित किया। उन्होंने मेरी दो फिल्में शैतान और हंटर बनाईं। वह मेरी आगामी फिल्म लिटर थॉमस के भी निर्मता है।

एक्‍टर ने आगे कहा, उन्होंने मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया है और मैं हमेशा उनका आभारी हूं। अब सह-अभिनेता के रूप में उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत खुशी का पल है।

निर्देशक आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डीसिल्वा और हुसैन दलाल द्वारा निर्मित सीरीज मुंबई के अंदरूनी हिस्सों की पड़ताल करती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.