logo-image

उत्तर प्रदेश में पिता-पुत्र ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया, दोनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पिता-पुत्र ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया, दोनों गिरफ्तार

Updated on: 28 Sep 2023, 03:25 PM

मुरादाबाद (यूपी):

उत्तर प्रदेश में पिता-पुत्र ने अपने आवास पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया। इसके बाद पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आवास पर पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने झंडा हटवाया और दोनों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना भगतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कपड़ा व्यवसायी रईस के घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रईस के घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराता हुआ पाया। पुलिस ने सबूत के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और बाद में झंडा हटा दिया।

इसके बाद पुलिस ने रईस और उसके बेटे सलमान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ के अलावा इनकी जांच स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) भी कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.