logo-image

अमरूद बाग घोटाला मामले में ईडी ने पंजाब के एक्साइज कमिश्नर के आवास पर की छापेमारी

अमरूद बाग घोटाला मामले में ईडी ने पंजाब के एक्साइज कमिश्नर के आवास पर की छापेमारी

Updated on: 27 Mar 2024, 01:10 PM

चंडीगढ़:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने बुधवार को पंजाब के एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वरुण रूजम के आवास पर छापेमारी की। टीम ने छापेमारी 130 करोड़ रुपये से अधिक के अमरूद बाग घोटाले के सिलसिले में की है।

साथ ही फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान और उनके अकाउंटेंट के पटियाला स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई। इस घोटाले में अकाउंटेंट समेत उनकी पत्नी भी आरोपी हैं। इसकी जांच राज्य सतर्कता ब्यूरो भी कर रही है।

पिछले साल उजागर हुआ अमरूद घोटाला भूमि मुआवजे में 137 करोड़ रुपये के गबन से संबंधित है। फलों के पेड़ उस जमीन पर लगाए गए थे जिसे ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) द्वारा अधिग्रहित किया जाना था। यह घोटाला जमीन का अधिक मुआवजा पाने के लिए किया गया था।

सतर्कता ब्यूरो पहले ही लाभार्थियों और लोक सेवकों सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुका है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.