logo-image

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत जीता

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत जीता

Updated on: 29 Sep 2023, 01:40 PM

हांगझोउ:

ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यहां 19वें एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि स्वप्निल सुरेश कुसाले चौथे स्थान पर रहे।

ऐश्वर्य ने शानदार वापसी करते हुए पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए 459.7 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया।

नीलिंग और प्रोन शॉट के बाद स्वप्निल 310.8 अंक के साथ आगे चल रहे थे। इस बीच, ऐश्वर्य 306.4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे ।

खड़े होने की स्थिति में, स्वप्निल 7.6 शॉट के बाद पांचवें स्थान पर गिरने से पहले शीर्ष पर बने रहे और चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए।

इससे पहले आज, स्वप्निल और ऐश्वर्य ने, अखिल श्योरण के साथ, एशियाई खेलों 2023 में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम की शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।

ऐश्वर्य के रजत पदक से भारत को निशानेबाजी में अब तक के सर्वाधिक 18 पदक हासिल करने में मदद मिली।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.