तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में मंगलवार को एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला।
मृतक की पहचान मथिया (74) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक जंगली हाथी खेत में घुस आया। मथिया ने पटाखे फोड़कर उसे डराने की कोशिश की। हालांकि, हाथी आगे आया और उसे कुचलकर मार डाला।
हाथी कुछ देर तक घटनास्थल पर ही खड़ा रहा, जिसके चलते स्थानीय लोग मथिया को तुरंत अस्पताल नहीं ले जा सके।
बाद में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के वहां से चले जाने के बाद शव को हटाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS