कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले जोजिला दर्रे पर एक सड़क दुर्घटना में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। एक हफ्ते में ये दूसरी ऐसी घटना है।
पुलिस ने बताया कि कारगिल से घाटी की ओर आ रहा एक वाहन जोजिला दर्रे पर पानीमथा में चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया।
पुलिस ने कहा, इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वाहन कारगिल से घाटी की ओर आ रहा था।
केरल के पांच पर्यटकों की मंगलवार को उस समय मौत हो गई जब उनका वाहन ज़ोजिला दर्रे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सर्दियों के महीनों के दौरान अत्यधिक ठंड के कारण ज़ोजिला दर्रे की सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो जाती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS