जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, पहाड़ों पर लगा लंबा जाम

Snowfall Update: उत्तर भारत में इनदिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले दी दिनों में हुई बारिश के चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है. जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने के नाम नहीं ले रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
snowfall on hills1

पहाड़ों पर लगा लंबा जाम Photograph: (ANI)

Snowfall Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इनदिनों भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में सैलानी भी इन राज्यों में पहुंच रहे हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है. जिससे सैलानियों की छुट्टी का आनंद परेशानी में बदलने लगा है. इन तीनों राज्यों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बीच रविवार को भी यहां जमकर बर्फबारी हुई.

Advertisment

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर घाटी में इनदिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते घाटी के ज्यादातर इलाकों का तापमान माइनस से नीचे बना हुआ है. रविवार को डोडा जिले में जमकर बर्फबारी हुई. इसके बाद चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. फिर चाहे वह पेड़ हों या फिर सड़क. हर तरह कुदरत का कहर देखने को मिला. कई वाहन भी इस बर्फबारी के नीचे दबे नजर आए. घरों की छतों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई तो पेड़ों की डालियां और पत्ते बर्फ से ढक गए. इस दौरान ऐसी कोई जगह दिखाई नहीं दी जहां बर्फ जमी हुई ना हो.

ये भी पढ़ें: GST Return New Rule: अब ये लोग नहीं भर पाएंगे जीएसटी रिटर्न, नए साल से लागू हो जाएगा फैसला

हिमपात के बाद हिमाचल में लगा लंबा जाम

जम्मू-कश्मीर के बाद हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी का दौर जारी है. शनिवार और रात को भी यहां जमकर बर्फबारी हुई. आज यानी रविवार को सूबे में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों पर लंबा जाम लग गया है. पहाड़ों बिछी बर्फ के चलते पहाड़ सुनहरे नजर आ रहे हैं, जबकि फिसलन होने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. जो सैलानियों को अब डराने लगा है. क्यों कि राज्य में पिछले कई दिनों से जाम की ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है. जिसमें सैकड़ों वाहन कई-कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

ये भी पढ़ें: South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में विमान हादसा, लैंडिंग के वक्त धमाके के साथ लगी आग, 62 लोगों की मौत

 

मैदानी इलाकों में जमकर हुई बारिश

वहीं मैदानी राज्यों में शुक्रवार को दिनभर बारिश का दौर देखने को मिला. सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली-एनसीआर में हुई. जिसने दिसंबर में हुई बारिश का  बीते 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

ये भी पढ़ें: US: H-1B वीजा के मुद्दे पर ट्रंप ने नहीं मानी समर्थकों की बात, एलन मस्क का दिया साथ, भारतवंशी बना विवाद की वजह

snowfall heavy snowfall in Jammu jammu kashmir snowfall Snowfall in Himachal Pradesh heavy snowfall First Snowfall
      
Advertisment