गुजरात और पंजाब में भारी बारिश का कहर, हिमाचल में मौसम विभाग न जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD Alert: पंजाब और गुजरात में भयंकर बारिश हो रही है. यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है. इसके अलावा हिमाचल में भी हाल बेहाल हैं. आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है तीनों राज्यों में सितंबर तक का मौसम.

IMD Alert: पंजाब और गुजरात में भयंकर बारिश हो रही है. यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है. इसके अलावा हिमाचल में भी हाल बेहाल हैं. आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है तीनों राज्यों में सितंबर तक का मौसम.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
IMD Alert gujarat himachal punjab

IMD Alert gujarat himachal punjab Photograph: (Social)

IMD Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर फिर तेज हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.

Advertisment

गुजरात में हिम्मतनगर डूबा

गुजरात के साबरकांठा जिले में शनिवार को बादल फटने जैसी बारिश दर्ज की गई. हिम्मतनगर में ढाई घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. प्रज्ञाकुंज और अवनी पार्क सोसायटी के कॉमन प्लॉट में खड़ी करीब 15 कारें पानी में डूब गईं. देर रात शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत समेत पांच जिलों में रेड अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि 2 सितंबर तक राज्य में तेज बारिश जारी रह सकती है.

पंजाब के कई जिलों में 5 घंटे का अलर्ट

पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग की ताजा चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है. मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवांशहर और होशियारपुर में अगले पांच घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

IMD ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है.

हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

हिमाचल प्रदेश में मानसून अब विदाई की ओर है, लेकिन बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदियां और नाले उफान पर हैं, कई सड़कें और पुल बह गए हैं, जबकि गांव बाहरी दुनिया से कट गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला, सोलन, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में प्रदेश में सामान्य से 70 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

सतर्क रहने की अपील

तीनों राज्यों में लगातार बारिश से नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

यह भी पढ़ें Weather Update: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी, दिल्ली समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

imd alert gujarat-news Weather alert Gujarat weather himachal news in hindi Punjab News Himachal News Punjab weather news gujarat weather update
Advertisment