Weather Update: मानसूनी बारिश ने देश के कई राज्यों में तबाही मचा रखी है. दिल्ली में भी मंगलवार को जमकर बारिश हुई. वहीं पहाड़ों पर भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन हो रहा है. वहीं कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई.
यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश होगी. इस दौरान पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर और बस्ती जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और रामपुर में भी बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के साथ उनके आसपास के जिलों में बुधवार को अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, चित्रकूट, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हरदोई, कन्नौज, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़ और हाथरस में बुधवार को जमकर बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने का अनुमान
उधर बुधवार को हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बादल फटने जैसी घटना हो सकती है. आईएमडी ने बुधवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, सिरमौर, शिमला और ऊना समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जबकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव के खिलाफ बयान देने वाले साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी