Weather Update: दिल्ली-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. हालांकि दोपहर के बाद फिर से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. हालांकि दोपहर के बाद फिर से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
heavy rain alert 8 july

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते यहां हालात बेहद खराब हैं. जबकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि यहां एक बार फिर से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाएं नमी लेकर आ रही हैं. जिसके चलते अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए विभाग ने यहां चेतावनी जारी की है. उधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.

ऐसा रहेगा बिहार का मौसम

अगर बात करें पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की तो यहां मानसून की स्थिति अब कमजोर होने लगी है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों के बाद मानसून की स्थिति उत्तर की ओर बढ़ सकती है. उसके बाद बिहार के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि विभाग ने फिलहाल बिहार वालों को बारिश का इंतजार करने को कहा है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अभी बने निम्न दबाव के आगे बढ़ने से झारखंड और ओडिशा में बारिश हो रही है. हालांकि मंगलवार से इसमें थोड़ी सी कमी आने का अनुमान है. उधर, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश का दौर जारी है.

हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी

उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अभी भी भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां अभी भी अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. उत्तराखंड में भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं. राज्य के ऊंचे पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, कहा- 'शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वे'

ये भी पढ़ें: PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत

Weather Forecast Delhi Weather Weather Update imd Rain alert Monsoon 2025
      
Advertisment