गोवा, हरियाणा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल और उपराज्यपाल, राष्ट्रपति भवन ने की नियुक्ति की घोषणा

राष्ट्रपति भवन ने देश के तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन ने गोवा, हरियाणा और लद्दाख के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं.

राष्ट्रपति भवन ने देश के तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन ने गोवा, हरियाणा और लद्दाख के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
new governor

नए राज्यपाल की नियुक्ति Photograph: (IG)

राष्ट्रपति भवन ने देश के तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. गोवा, हरियाणा और लद्दाख को नए प्रशासक मिले हैं, जो तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेंगे.

Advertisment

गोवा के नए राज्यपाल के रूप में पुसापति अशोक गजपति राजू की नियुक्ति की गई है. वे पूर्व में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं और आंध्र प्रदेश की राजनीति में उनका लंबा अनुभव रहा है. अशोक राजू 1978 से 2004 तक और फिर 2009 से 2014 तक कुल सात बार आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. प्रशासनिक और संसदीय अनुभव के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

हरियाणा के राज्यपाल के रूप में असीम कुमार घोष को नियुक्त किया गया है. घोष एक अनुभवी प्रशासक और नीति विशेषज्ञ माने जाते हैं. उनकी नियुक्ति को प्रशासनिक स्थिरता और प्रभावी शासन के नजरिए से अहम माना जा रहा है.,

वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल के तौर पर कविंदर गुप्ता को कमान सौंपी गई है. गुप्ता पूर्व में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका गहरा राजनीतिक अनुभव लद्दाख के विकास और प्रशासन में सहायक माना जा रहा है. 

कौन हैं असीम कुमार घोष और कविंदर गुप्ता

प्रोफेसर असीम कुमार घोष हावड़ा, पश्चिम बंगाल से हैं. वे पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्षता कर चुके हैं. साथ ही भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. वहीं, कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं. वे जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण की पीड़ित लड़कियों ने बताया छांगुर बाबा का सच, भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक मुल्क

INDIA Goa hariyana Governor President House
      
Advertisment