Happy Holi 2025: देशभर में होली पर्व को लेकर धूम, ऐसे हुई रंगों की शुरुआत

Happy Holi 2025: हर वर्ष रंगों के पर्व होली की भारत में काफी धूम रहती है. रंगों वाली होली विशेष रूप से फाल्गुन मास की पूर्णिमा में खेली जाती है. आइए जानते हैं कि होली की शुरुआत कैसे हुई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
happy holi

happy holi Photograph: (social media)

Happy Holi 2025: देशभर में शुक्रवार यानि 14 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत है. देश के कई भागों में होली के पर्व की शुरुआत बसंत ऋतु के आगमन के साथ होती है. होली केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक मेलजोल और सभी को अपने समान समझने का प्रतीक है. इस दिन लोग पुराने सभी मतभेद को भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का संदेश देते हैं. आज पूरे देश में होली बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाई जाएगी. इसमें लोग अबीर-गुलाल उड़ाकर त्योहार का आनंद लेते हैं. 

Advertisment

ऐसे हुई रंगों की शुरुआत 

रंगों से खेली जाने वाली होली की परंपरा भगवान कृष्ण से जुड़ी है. ऐसा कहा जाता है. कि भगवान कृष्ण को संदेह था उनके सावले रंग के कारण राधा और गोपियां उनसे प्रेम करेंगी या नहीं. तब मां यशोदा ने भगवान कृष्ण  को ये सुझाव दिया कि वे राधा और उनकी सखियों पर रंग डालें. यह परंपरा आगे चलकर होली का प्रतीक बन गई. वृंदावन, मथुरा, बरसाना और नंदगांव में आज भी इस परंपरा को​ निभाया जा रहा है. 

होली को लेकर मान्यता  

होली के त्योहार को दो दिनों के लिए तय किया गया है. पहले दिन होलिका दहन के लिए रखा गया है. इसमें  लोग लकड़ियों और उपलों के ढेर को आग लगाते हैं. वहीं होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दूसरे दिन रंगों की होली खेली जाती है. इसमें लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं. होली के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिलते हैं. मिठाइयां बांटी जाती हैं. होली का त्योहार एकता और भाईचारे को दर्शाता है. इस दौरान पुराने गिले शिकवे दूर हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Holi 2025: इस शहर में होली खेलने वालों के ​लिए जारी गाइडलाइन, कई प्रतिबंध लगाए, रंग फेंकने पर लगाई रोक!

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की 'चश्मे वाली पिचकारी' ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस की होली का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Premananda Ji Viral Video: होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Holi 2025 holi happy holi
      
Advertisment