Gujarat: गुजरात पुलिस ने दो शहरों से ही पकड़े 500 से अधिक अवैध विदेशी नागरिक, अधिकांश बांग्लादेशी

गुजरात पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों शहरों से 500 से अधिक विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इनमें अधिकांश विदेशी नागरिक बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

गुजरात पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों शहरों से 500 से अधिक विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इनमें अधिकांश विदेशी नागरिक बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat Police arrested 500+ Illegal foreign National

Gujarat

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुजरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई की. गुजरात सरकार ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. गुजरात पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में देर रात छापेमारी की. छापेमारी में 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें अधिकांश बांग्लादेश के नागरिक हैं. 

Advertisment

कुछ विदेशियों के पास से आधार कार्ड भी मिले हैं

पुलिस ने सूरत से 100 तो अहमदाबाद से 454 लोगों को पकड़ा है. इन सब से पूछताछ की जा रही है. जरूरी दस्तावेजों की जांच हो रही है. खास बात है कि कुछ लोगों के पास से आधार कार्ड भी मिले हैं. पुलिस ने सबके फोन जब्त कर लिए हैं. 

ये खबर भी पढ़ें-  ‘कुरान पढ़ती हो? नहीं, मैं रुद्राक्ष धारण करती हूं’ पहलगाम हमले से पहले खच्चर वाला बनकर आतंकियों ने मॉडल से पूछा सवाल

रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक चला पुलिस का ऑपरेशन

गुजरात पुलिस का कहना है कि विदेशी नागरिकों को पकड़ने का ये अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. गुजरात पुलिस का ये ऑपरेशन शुक्रवार रात 12 बजे से शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह छह बजे तक चला. विदेशियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनकी परेड निकाली और सबको लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंची.

ये खबर भी पढ़ें- ‘हम 30 वर्षों से आतंकियों को फंडिंग और समर्थन दे रहे हैं, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने फ्लो-फ्लो में उगल दिया सच

अमित शाह के निर्देशों पर एक्टिव हुई गुजरात सरकार

बता दें, एक दिन पहले यानी शुक्रवार दोपहर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए थे कि विदेशी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजें. अमित शाह के निर्देश के बाद गुजरात सरकार ने पुलिस को निर्देश दिए कि राज्य के बड़े शहरों और गांव में अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों को जल्द हिरासत में लिया जाए.

ये खबर भी पढ़ें- हर राज्य के मुख्यमंत्री को अमित शाह का निर्देश, कहा- समयसीमा के बाद एक भी पाकिस्तानी आपके राज्य में न रहे

amit shah gujarat pahalgam Pahalgam Attack
      
Advertisment