/newsnation/media/media_files/2025/12/29/sai-baba-temple-2025-12-29-21-51-49.jpg)
नए साल के स्वागत से पहले शिरडी जाने वाले साईं भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए साईं बाबा संस्थान ने 31 दिसंबर को साईं मंदिर को पूरी रात दर्शन के लिए खुला रखने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक भक्त साईं बाबा के दर्शन कर सकें और नए साल की शुरुआत आस्था के साथ कर सकें.
31 दिसंबर को रातभर खुला रहेगा मंदिर
साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर की रात मंदिर बंद नहीं किया जाएगा. आमतौर पर रात में होने वाली शेजारती आरती इस दिन नहीं होगी, ताकि दर्शन की प्रक्रिया बिना रुके जारी रह सके. इसी तरह 1 जनवरी की सुबह होने वाली काकड़ आरती भी रद्द कर दी गई है. यह निर्णय केवल भीड़ प्रबंधन और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है.
नए साल पर उमड़ने वाली है भारी भीड़
हर साल क्रिसमस की छुट्टियों और नववर्ष के अवसर पर शिरडी में लाखों की संख्या में साईं भक्त पहुंचते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. इसी को देखते हुए साईं संस्थान ने पहले से ही व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसी भी भक्त को असुविधा न हो.
दर्शन और ठहरने की विशेष व्यवस्था
भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। कतारों का सुचारू संचालन, प्रतीक्षा क्षेत्र और संकेत बोर्ड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा साईं संस्थान की ओर से निवास व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. धर्मशाला, भक्त निवास और अन्य ठहरने की जगहों पर अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रहने में परेशानी न हो.
प्रसाद और भोजन व्यवस्था पर खास ध्यान
नए साल के मौके पर प्रसाद और भोजन व्यवस्था को भी विस्तार दिया गया है. साईं संस्थान द्वारा संचालित प्रसादालय में अधिक संख्या में भक्तों को भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है. साफ-सफाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
भक्तों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शिरडी में महाराष्ट्र पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष योजना बनाई गई है. सीसीटीवी निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है.
आस्था और व्यवस्था का संतुलन
साईं बाबा संस्थान का यह निर्णय आस्था और व्यवस्था के बीच संतुलन बनाने की कोशिश है. रातभर दर्शन की सुविधा से जहां भक्तों को बड़ा लाभ मिलेगा, वहीं बेहतर प्रबंधन से नए साल का यह उत्सव शांति और श्रद्धा के साथ मनाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें - Delhi News: नए साल के जश्न पर दिल्ली में सुरक्षा का कड़ा पहरा, जानिए कैसे होंगे इंतजाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us