गोवा सरकार (Goa Govt) ने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा दी है. राज्य में तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है. यह ट्रेनें मुफ्त में श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाएंगी. गुरुवार यानि 6 फरवरी से इन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो गई. हजारों यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने खुद इस जानकारी को शेयर किया है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां पर दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.अब तक 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. प्रयागराज तक आने के लिए यूपी सरकार ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. यात्रियों की सुविधा को लेकर सरकार ने वीआईपी सेवाओं पर विराम लगाया है. वहीं अब गोवा सरकार ने अपने राज्य के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में PM Modi का साथ देंगे कई विशेषज्ञ, बॉलीवुड के साथ खेल हस्तियां भी होंगी शामिल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (God CM Pramod Sawant) ने जानकारी दी है कि पहली स्पेशल ट्रेन छह फरवरी गुरुवार को सुबह 8 बजे मडगांव स्टेशन से रवाना हो चुकी है. वहीं अन्य दो स्पेशल ट्रेनें 13 और 21 फरवरी को मडगांव से प्रयागराज के लिए जाएगी.
1,000 यात्री सवार हो सकेंगे
सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि सभी ट्रेनें गोवा और प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली हैं. इसमें करीब 1,000 यात्री सवार हो सकेंगे. वहीं इस मामले में राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई का कहना है कि श्रद्धालुओं को ट्रेन यात्रा के वक्त रास्ते में भोजन भी फ्री दिया जाएगा. मडगांव से प्रयागराज की दूरी 34 घंटे की है. आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला बीते 13 जनवरी को आरंभ हुआ था. यह 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के खत्म होने तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अंदेशा बना हुआ है.