Goa: कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटक नाव के पलटने से एक की मौत, 20 को किया रेस्क्यू

उत्तरी गोवा के कैलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को एक पर्यटक नाव पलट गई. इस हादसे  में एक शख्स की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए.

उत्तरी गोवा के कैलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को एक पर्यटक नाव पलट गई. इस हादसे  में एक शख्स की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
boat accident in goa

boat accident in goa (social media)

उत्तरी गोवा के कैलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को इंजन में खराबी की वजह से एक पर्यटक नाव पलट गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं करीब 20 अन्य यात्री घायल हो गए. लाइफगार्ड प्रभारी संजय यादव ने मीडिया को बताया,'कलंगुट समुद्र तट पर एक नाव पलट गई. इस घटना में 13 लोगों को बचा लिया गया. अभी लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सकता है. मगर नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के करीब 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है. इनमें छह लोगों में से एक की मौत हो चुकी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: BRICS पर भारत रूस ने कर दिया बड़ा खेला, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मचा दी हलचल, माथा पकड़ कर रो रहा PAK!

घटना दोपहर के आसपास हुई

पुलिस ने डूबने से अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. इस हादसे की जांच जारी है. यह घटना बुधवार दोपहर के आसपास हुई. इसमें कैलंगुट बीच पर लाइफगार्ड एजेंसी दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स ने 20 से ज्यादा यात्रियों को बचाया. यात्रियों की उम्र छह से 65 वर्ष के बीच थी. इसमें महाराष्ट्र के खेड़ से 13 लोगों का परिवार भी शामिल था. यह नाव में मौजूद था. 20 से अधिक यात्रियों में से छह और सात वर्ष की आयु के दो बच्चों के साथ 25 और 55 वर्ष की दो महिलाओं को बचा लिया गया है. 

दो यात्रियों ने लाइफ जैकट नहीं पहन रखी थी

उन्हें इलाज के दौरान बचाया गया. दो यात्रियों ने लाइफ जैकट नहीं पहन रखी थी. इस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक 54 वर्षीय पुरुष समुद्र में तैरता हुआ मिला. उसे मृत घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुल 18 समुद्री जीवन रक्षक  यात्रियों को बचाने के लिए यहां पर पहुंचे थे. वे सभी को सुरक्षित किनारे पर ले आए. 

newsnation hindi news Accident latest news in Hindi Goa Boat Accident Newsnationlatestnews
      
Advertisment