Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत का रुख किया

Goa Nightclub Fire: दोनों भाई उत्तरी गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड के फुकेत निकल गए थे.

Goa Nightclub Fire: दोनों भाई उत्तरी गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड के फुकेत निकल गए थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
night club

गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा

Goa Nightclub Fire: दोनों भाई उत्तरी गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड के फुकेत निकल गए थे.गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन रेस्तरां के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. बीते शनिवार को नाइट क्लब में भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी. अब गिरफ्तारी से बचने को लेकर दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दायर की है. याचिका पर आज सुनवाई होनी है. गोवा पुलिस के अनुसार, कई क्लब और रेस्तरां के मालिक ये दोनों भाई उत्तरी गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड के फुकेत निकल गए थे.

Advertisment

आपको बता दें कि 'बर्च बाय रोमियो लेन' में भीषण आग की जांच जारी है. पुलिस की लापरवाही के आरोप को लेकर गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने कहा, "हमने सीबीआई और इंटरपोल से समन्वय किया है. ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है." बुधवार को गोवा पुलिस 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता से पूछताछ के लिए सनलाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच कार्यालय लेकर आई. गोवा के वागाटोर में रोमियो लेन स्थित रेस्तरां के एक भाग को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. यह रेस्तरां भी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा नामक दो भाइयों के स्वामित्व में है.

ब्लू कॉर्नर नोटिस को जारी किया

क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस को जारी किया है. क्लब अग्निकांड के बाद गौरव    लूथरा और सौरभ लूथरा देश छोड़कर निकल गए थे. गोवा पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के अंदर जारी किया गया. इस प्रक्रिया में वक्त लगता है. मगर, गोवा पुलिस के प्रयासों और केंद्रीय एजेंसियों के मजबूत सपोर्ट से यह प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी हुई. आपको बता दें कि ब्लू कॉर्नर नोटिस आरोपियों को  ट्रेस करने में सहायता करता है. इससे मौजूदा गंतव्य से किसी दूसरे देश में जाने पर रोक लगेगी. 

गोवा में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारियां 

- राजीव मोदक, चीफ जनरल मैनेजर
- विवेक सिंह, जनरल मैनेजर
- राजवीर सिंघानिया, बार मैनेजर
- प्रियांशु ठाकुर, गेट मैनेजर
- भरत कोहली, कर्मचारी
- अजय गुप्ता, क्लब के मालिकों में से एक

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ट्रंप प्रशासन का इमिग्रेशन पर कड़ा रुख, जनवरी से अब तक 85 हजार वीजा रद्द

night club
Advertisment