'गोवा के नाइट क्लब में लोगों को नहीं मिला भागने का रास्ता', शुरुआती जांच में सामने आए भीषण आग लगने के ये कारण

उत्तरी गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात को लगी भयानक आग में 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए. शुरुआती जांच में सामने आया कि संकरे रास्ते की वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

उत्तरी गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात को लगी भयानक आग में 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए. शुरुआती जांच में सामने आया कि संकरे रास्ते की वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

author-image
Mohit Saxena
New Update
night club fire

night club fire

उत्तरी गोवा के अरपोरा के एक नाइट क्लब में देर रात लगी आग ने जश्न को भयावह त्रासदी में बदल दिया. भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल हो गए. अरपोरा में बर्च वाय रोमियो लेन क्लब में आग करीब आधी रात को लगी. उत्तरी गोवा का यह नाइट क्लब लोगों से खचाखच भरा था. यहां पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों को यहां से निकलने का मौका नहीं मिला. इस हादसे में कई लोग दम घटने से मर गए. वहीं कई आग की चपेट में आ गए. 

Advertisment

नाइट क्लब में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे

इस त्रासदी को लेकर कई खामियां सामने आई हैं. यहां पर संकरी निकासी इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है. इसके अलावा सिलेंडर विस्फोट और निर्माण कार्य में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग भी आग लगने का बड़ा कारण बताया जा रहा है. जब यह त्रासदी घटी, तब नाइट क्लब में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे. आग लगने के कुछ क्षण पहले शूट किए गए वीडियो में छत से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. यह आग धीर-धीरे परिसर की ओर बढ़ रही थी. इसके बाद एक सिलेंडर में धमाका हुआ, जिसके कारण यहां पर भीषण आग लग गई. 

भीड़भाड़ और छोटे दरवाजों के कारण लोग फंस गए

आग लगने के वक्त डांस फ्लोर पर कम से कम 100 लोग थे. हैदराबाद की एक पर्यटक फातिमा शेख ने बताया ​कि बचने के लिए दर्शक नीचे रसोई की ओर भागने लगे. यहां पर वे कर्मचारियों के साथ फंस गए. आग लगने के कारण का अभी तक पता  नहीं चल पाया है. इस दौरान प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग पहली मंजिल पर लगी थी. यहां पर भीड़भाड़ और छोटे दरवाजों के कारण लोग फंस गए.  

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: सीएम 

घटनास्थल का दौरा करने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि नाइट क्लब अनिवार्य अनुमतियों के बिना चल रहा था. सावंत ने कहा, "हम क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के बाद इसे संचालित होने दिया. क्लब के मालिक और महाप्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.' 

ये भी पढ़ें:पंजाब को 'गोल्डन स्टेट' में बदलने का दम रखते हैं सिद्धधू, CM के चेहरे को लेकर बोलीं नवजोत कौर

Goa Nightclub Fire
Advertisment