/newsnation/media/media_files/2025/03/02/51llgtsvORZcmKXg9zSP.jpg)
नवजोत सिंह सिद्धू (X )
चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी के सामने शर्त रखी है कि अगर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम चेहरा बनाती है तो ही वह सक्रिय राजनीति में वापसी कर पाएंगे. उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया कि उनके पास पैसे नहीं हैं ​कि किसी पार्टी को दें सकें. मगर सिद्धू पंजाब को गोल्डन स्टेट बनाने का दम रखते हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर चल रहे सियासी घमासान और सीएम चेहरे को लेकर खास टिप्पणी की.
आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस में काफी वक्त से राजनीतिक रूप से निष्क्रिय चल रहे हैं पूर्व प्रदेशअध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू. राजनीति में वापसी को लेकर उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान सिद्धू को पंजाब में सीएम पद का चेहरा बनाती है तो वह दोबारा से सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे.
सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस के सामने रखी डिमांड
लोकभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'हम पंजाब और पंजाबियत को सबसे आगे रखते हैं…मगर हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं है. ये किसी पार्टी को देकर सीएम की कुर्सी पर बैठा जाए.' उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर पैसे के सहारे सीएम की दौड़ तय हो रही है. उन्होंने कहा, 'जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, उसे मुख्यमंत्री बना दिया जाता है.'
पंजाब कांग्रेस में जारी गुटबाजी का भी मुद्दा उठाया
नवजोत कौर का दावा है कि अगर सिद्धू को जिम्मेदारी दी जाए तो वे पंजाब की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धू के पास पैसे नहीं हैं. मगर परिणाम देने की क्षमता है. नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में जारी गुटबाजी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा,' पहले से ही पांच नेता सीएम पद की दौड़ में हैं. वे सिद्धू को आगे आने नहीं देना चा​हते हैं. उन्होंने कहा, अंदरूनी कलह जारी है. ऐसे में सिद्धू को प्रमोट नहीं किया जाएगा. सभी कांग्रेस को हार की तरफ ले जा रहे हैं. अगर हाईकमान इस बात को समझे तो परिणाम अलग हो सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: स्मृति-पलाश की शादी कैंसिल, क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी; कहा- अब आगे बढ़ने का समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us