/newsnation/media/media_files/2025/12/29/zomato-2025-12-29-14-38-11.jpg)
gig workers
इस बार नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है. 31 दिसंबर को स्विगी, जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर और होम सर्विस से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं. ऐसे में ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेवाओं पर असर पड़ेगा. रिपोर्ट की मानें तो कंपनियों से जुड़े कर्मियों के वेतन सुरक्षा और काम की परिस्थितियों को लेकर विरोध जारी है. यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने बुलाई है.
25 दिसंबर को हो चुकी है हड़ताल
इससे पहले 25 दिसंबर को भी इस तरह की हड़ताल हुई. इसका सबसे अधिक असर गुरुग्राम में देखा गया. यहां कई इलाकों में फूड डिलीवरी में काफी देरी हुई. हालांकि दिल्ली और नोएडा में इसका असर काफी कम रहा.
गिग वर्कर्स की मुख्य मांगें
गिग और प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कर्मी कई तरह मांगे कर रहे हैं. इसमें कम से कम न्यूनतम मजदूरी के बराबर आय की गारंटी के साथ साफ और पारदर्शी वेतन व्यवस्था की बात कही गई है. इसमें कैब ड्राइवरों के लिए कम से कम 20 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतदान, दिन में आठ घंटे और ज्यादा काम पर ओवरटाइम भुगतान. दुर्घटना, बीमारी और आपात हालात को लेकर बीमा और सामाजिक सुरक्षा '10 मिनट डिलीवरी' जैसे मॉडल को बंद करना. इस तरह से असुरक्षित ड्राइविंग बढ़ती है. इसके साथ कर्मचारियों ने सुरक्षित कामकाजी माहौल की डिमांड की है. उनका कहना है कि सर्दियों में घने कोहरे के कारण देर रात गाड़ी चलाना खतरनाक माना जाता है. ऐसे में कोहरे के वक्त रात 11 बजे के बाद डिलीवरी बंद होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में घने कोहरे के साथ प्रदूषण का डबल अटैक, AQI 400 पार, 100 से भी अधिक उड़ानें और ट्रेनें लेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us