/newsnation/media/media_files/2024/11/21/d8JmL0r3juFaPVQQMpvD.jpg)
dense fog
देश की राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण का डबल अटैक है. इसके कारण विजिबिलिटी जीरों हो चुकी है. रविवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाने लगा था, शाम होने के साथ यह और घना गया. इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम सी गई. वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए. राजधानी में कोहरे के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. एयर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. ये बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है. राजधानी का औसत एक्यूआई (AQI) करीब 400 रहा, वहीं नोएडा में 446, ग्रेटर नोएडा में 434 और गुरुग्राम में 445 तक पहुंच गया है. धुंध और स्मॉग की मोटी परत ने पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लिया. इस दौरान लोगों को आखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of toxic smog engulfs the city. CPCB claims that the AQI in the area is at '459', categorised as 'Severe'.
— ANI (@ANI) December 29, 2025
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/NsrgOMk87C
उड़ानों पर हुआ असर
घने कोहरे और स्मॉग का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित रही. बेहद कम विजिबिलिटी के कारण इंडिगो एयरलाइंस को अपनी 13 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. वहीं 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई. वहीं दो उड़ानें अचानक बिगड़े मौसम के कारण रद्द करनी पड़ीं. चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, मुंबई, बेंगलुरु और गया रूट की उड़ानें सबसे अधिक प्रभावित रहीं. कई यात्रियों को 15 मिनट से लेकर 4 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा.
#WATCH | Delhi | As cold waves grip the national capital, few flights are delayed at IGI Airport due to fog.
— ANI (@ANI) December 29, 2025
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/0Zlvs7gzlR
घने कोहरे की वजह से 100 से भी अधिक ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट किया, "उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण चुनिंदा हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. इससे देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक एयरलाइन संचार चैनलों के जरिए नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें, हवाई अड्डे पर पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय दें और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं."
Ministry of Civil Aviation tweets, "Due to fog conditions across parts of Northern India, flight operations at select airports may be impacted, leading to possible delays. Passengers are advised to stay updated through official airline communication channels, allow additional… pic.twitter.com/d2mIWfWJzq
— ANI (@ANI) December 29, 2025
1 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
घने कोहरे और तेज ठंड के कारण नोएडा जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है. प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली में AQI इस बीच चिंता का विषय है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 403 रहा. आनंद विहार में हवा सबसे खराब है. यहां पर AQI 459 तक पहुंच चुका है. इसके साथ IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में 317, IIT दिल्ली में 362, ITO में 400, लोधी रोड में 359 और चांदनी चौक में 423 AQI दर्ज किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us