Leh Protest: लेह में हिंसक हुआ युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस वाहन पर पथराव, इमारत में लगाई आग

Leh Protest: पड़ोसी देश नेपाल के बाद अब लेह लद्दाख में भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं और भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को युवाओं की भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया और बाद में आग लगा दी.

Leh Protest: पड़ोसी देश नेपाल के बाद अब लेह लद्दाख में भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं और भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को युवाओं की भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया और बाद में आग लगा दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Leh Protest

लेह में युवाओं का विरोध प्रदर्शन Photograph: (ANI)

Leh Protest: लेह-लद्दाख में बुधवार को युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया. सड़कों पर उतरे हजारों की संख्या में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक राजनीतिक दल के कार्यालय में आग लगा दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे युवा लद्दाख को राज्य का दर्जा और लद्दाख के संवैधानिक अधिकारियों की बहाली की मांग कर रहे हैं. हालातों पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.

Advertisment

स्थानीय लोगों ने किया लद्दाख बंद का आह्वान

बता दें कि केंद्र शासित राज्य में इस प्रकार की ये कोई पहला प्रदर्शन और झड़प नहीं है. इससे पहले भी प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसी झड़पें हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बुधवार को लद्दाख बंद का आह्वान किया है. वहीं केंद्र सरकार ने लद्दाख के लोगों की मांगों सुनने और बातचीत के लिए 6 अक्टूबर को बैठक बुलाई है. जिसमें लद्दाख के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बुधवार की हड़ताल और झड़पों के बाद इलाके में गुस्सा और अशांति पैदा हो गई है.

सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल जारी

उधर लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. उनके साथ कई और लोग भी उनके साथ अनशन कर रहे हैं. जिनमें से कई लोगों को प्रदर्शन के बीच से ही उठाकर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. बता दें कि ये आंदोलन पिछले 15 दिनों से चल रहा है. इस बीत हालात तब तनावपूर्ण हो गए जब जब दो महिला प्रदर्शनकारी बीमारी हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके बाद सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में अफरातफरी मच गई. इससे गुस्साए कई प्रदर्शनकारियों ने लेह हिल काउंसिल की इमारत पर पथराव कर दिया. इसके बाद वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: अबरार अहमद को वानिंदु हसरंगा से पंगा लेना पड़ा भारी, बीच मैदान हो गई गजब बेइज्जती, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें: CWC Meeting: खरगे बोले- राहुल गांधी ने बिहार की जनता को जागरुक किया, भाजपा ने कहा- 85 साल बाद पटना की याद आई

Sonam Wangchuk Ladakh News in Hindi Gen Z Protest Ladakh Protest Leh Protest
Advertisment