/newsnation/media/media_files/2026/01/05/andhra-pradesh-ongc-gas-leak-2026-01-05-16-07-12.jpg)
Gas leak at an ONGC plant: आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजोलु टाउन और आसपास के इलाकों में ONGC से जुड़ी गैस लीक की गंभीर घटना सामने आई. इरुसुमांडा गांव और मलिकिपुरम मंडल के कई हिस्सों में गैस के तेज रिसाव ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ जगहों पर गैस की वजह से आग लग गई और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं.
अचानक फैली दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस लीक इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में हवा में तेज गंध फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे. कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की घटना नहीं देखी थी. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे भय का माहौल और गहरा गया.
Dr. Ambedkar Konaseema District, Andhra Pradesh | A massive gas leak occurred in Irusumanda village of Malkipuram mandal. Local residents informed ONGC officials about the incident. ONGC officials, along with fire and police personnel, are dousing the fire. Villagers are in a…
— ANI (@ANI) January 5, 2026
प्रशासन और ONGC की त्वरित कार्रवाई
गैस लीक की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत ONGC अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और ONGC की तकनीकी टीम के साथ मिलकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश शुरू की गई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाकों को खाली कराने के आदेश जारी किए गए, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी बालकृष्ण ने बताया कि मलिकिपुरम मंडल के इरुसुमांडा गांव में गैस लीक की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि ONGC अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें मिलकर आग बुझाने और गैस रिसाव को रोकने का प्रयास कर रही हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों को पास न जाने की हिदायत दी गई है.
ग्रामीणों में डर और चिंता
गांव के लोग इस घटना से बुरी तरह सहमे हुए हैं. कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गैस लीक और आग की वजह से जान-माल का बड़ा खतरा पैदा हो गया था. प्रशासन की ओर से लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही हालात सामान्य कर दिए जाएंगे.
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा और गैस पाइपलाइनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. फिलहाल प्रशासन और ONGC की टीम स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें - बीजेपी नेता संगीत सोम को मिली जान से मारने की धमकी, शाहरुख खान से जुड़ा है मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us