/newsnation/media/media_files/2026/01/05/sangeet-som-bjp-leader-2026-01-05-12-52-38.jpg)
Sangeet Som Death Threats: अपने बेबाक और आक्रामक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी सुरक्षा से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, संगीत सोम को लगातार अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी वाले फोन कॉल्स मिल रहे हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और कॉल्स की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है. बता दें कि ये मामला बॉलीवुड सुपर स्टार से भी जुड़ा हो सकता है. हालांकि संगीत सोम को धमकियां बांग्लादेश के नंबरों से मिल रही हैं.
बयान से भड़का विवाद
यह पूरा मामला संगीत सोम के हालिया बयान के बाद तूल पकड़ता दिख रहा है. उन्होंने IPL फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. संगीत सोम ने KKR की ओर से मुस्तफिजुर को टीम से बाहर किए जाने के फैसले की खुलकर सराहना की और इसे 'हिंदुओं और सनातनियों की जीत' बताया. इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/sangeet-som-threats-2026-01-05-12-49-12.jpeg)
शाहरुख खान पर तीखा हमला
संगीत सोम ने अपने बयान में शाहरुख खान पर भी सीधा निशाना साधा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों का हवाला देते हुए शाहरुख खान की आलोचना की और उनके फैसलों पर सवाल उठाए. सोम का कहना था कि जब पड़ोसी देश में हिंसा और भारत विरोधी नारेबाज़ी की खबरें सामने आ रही हों, तब बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च करना गलत संदेश देता है. हालांकि, इस बयान पर फिल्म जगत और खेल प्रेमियों की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
'एयरपोर्ट से बाहर नहीं रखने देंगे कदम'
अपने बयान को और कड़ा करते हुए संगीत सोम ने यह भी कहा था कि जिस तरह पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने नहीं आती, उसी तरह कुछ अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी देश में आने नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ऐसे खिलाड़ी अगर भारत आए, तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक माहौल और ज्यादा गरमा गया.
सुरक्षा और राजनीति का टकराव
धमकी भरे कॉल्स के सामने आने के बाद अब सवाल यह है कि क्या तीखे राजनीतिक बयानों की कीमत नेताओं को अपनी सुरक्षा के रूप में चुकानी पड़ रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है, वहीं यह प्रकरण एक बार फिर यह दिखाता है कि राजनीति, खेल और सिनेमा जब आपस में टकराते हैं, तो विवाद कितनी तेजी से गहराता है.
यह भी पढ़ें - शाहरुख शान के समर्थन में उतरा पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कही ये बड़ी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us