जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन, जानिए मंजूरी के बाद कितनी मिलेगी राशि

Jagdeep Dhankar: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार उनके खबरों में रहने का कारण है उनकी ओर से किया गया पेंशन का आवेदन.

Jagdeep Dhankar: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार उनके खबरों में रहने का कारण है उनकी ओर से किया गया पेंशन का आवेदन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
VP Jagdeep Dhankar

Jagdeep Dhankar: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार उनके खबरों में रहने का कारण है उनकी ओर से किया गया पेंशन का आवेदन. जी हां फॉर्मर वाइस प्रेसीडेंट ने राजस्थान विधानसभा से पेंशन के लिए आवेदन किया है. धनखड़ ने 1993 में कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ (अजमेर) से विधायक के रूप में चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था.  विधायक रहने के कारण उन्हें विधानसभा पेंशन का अधिकार है. अब धनखड़ को अपने आवेदन के बाद मंजूरी का इंतजार है. आइए जानते हैं कि अगर धनखड़ को मंजूरी मिल गई तो उन्हें हर महीने कितनी राशि मिलेगी. 

मंजूरी के बाद कितनी राशि प्रति माह पाएंगे धनखड़

Advertisment

नियमों की मानें तो जगदीप धनखड़ को मंजूरी मिलने के बाद उन्हें प्रति माह करीब 42,000 पेंशन के तौर पर मिलेंगे. बता दें कि राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी या तिहरी पेंशन का प्रावधान है.

यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रह चुका है, तो उसे दोनों पदों से पेंशन लेने की अनुमति होती है.  इसी नियम के तहत धनखड़ अब विधानसभा पेंशन के हकदार हैं, भले ही वे देश के उपराष्ट्रपति पद पर भी रह चुके हों. 

विपक्ष के मुताबिक 'लापता वाइस प्रेसिडेंट'

वहीं दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ही विपक्ष लगातार जगदीप धनखड़ को खोज रहा है. विपक्ष के मुताबिक इस्तीफे के बाद से ही धनखड़ लापता हैं. लोकसभा में राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा,
"राज्यसभा में जिनकी आवाज गूंजती थी, वो अब पूरी तरह से चुप हैं. आखिर वे कहां हैं? क्यों एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे?"

वहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने चुटकी ली कि उन्होंने अब तक सिर्फ ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन अब ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ का मामला सामने आया है. उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि धनखड़ की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. 

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये जानकारी सामने आ गई थी कि वह अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अपने निवास पर ही थे. यहां पर वह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे थे. 

पूर्व उपराष्ट्रपति की ओर से विधानसभा पेंशन के लिए आवेदन देना न्यायिक रूप से सही जरूर है, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से यह विषय विवादों और कटाक्षों का कारण बन गया है.  साथ ही, उनकी चुप्पी और सार्वजनिक जीवन से दूरी ने उनकी भूमिका पर नई बहस को जन्म दे दिया है. 

यह भी पढ़ें - Jagdeep Dhankar Networth: कितनी संपत्ति मालिक हैं जगदीप धनखड़, बतौर उपराष्ट्रपति क्या था वेतन

vice-president-jagdeep-dhankar Jagdeep Dhankar news Jagdeep Dhankar Salary Jagdeep Dhankar
Advertisment