Manmohan Singh Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Manmohan Singh funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुबह साढ़े नौ बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगा. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी समेत तमाम राजनेता शामिल होंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Former PM Manmohan Singh Funeral1

आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह Photograph: (Social Media)

Manmohan Singh funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज (शनिवार) पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने अंतिम  संस्कार का कार्यक्रम जारी किया है. जिसके मुताबिक, पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर 11:45 बजे किया जाएगा.

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समेत कई मंत्री और राजनेता पूर्व पीएम को अंतिम विदाई देने के लिए निगमबोध घाट पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की है. जिसके चलते कांग्रेस और अन्य दल भी केंद्र के इस फैसला का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न से मिली टीम इंडिया को गुड न्यूज, क्या तीसरे दिन बारिश देगी भारत को राहत?

पूर्व पीएम का स्मारक बनाएगी केंद्र सरकार

वहीं कांग्रेस के इन आरोपों का केंद्र सरकार ने जवाब दिया और स्थिति साफ कर दी. गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व पीएम का स्मारक बनाएगी. जिसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया है और कहा है कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी, हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि स्मारक बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाएगा और उसके बाद जगह का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NPS: अभी-अभी शादीशुदा लोगों की हो गई चांदी, हर खाते में क्रेडिट होंगे 5,40000 रुपए, जश्न का माहौल

सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से सुबह साढ़े नौ बजे निगमबोध घाट के लिए रवाना होगी. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के चलते राष्ट्रपति भवन में शनिवार को होने वाली चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: 28 December 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि वाले लोगों पर आज रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें अन्य का हाल!

देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक

बता दें कि यह एक सैन्य परंपरा है. इसमें राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप से चार्ज लेता है. जिसका आयोजन हर हफ्ते होता है. पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक बनाने के लिए जमीन तक नहीं तलाश पाई है. ये देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का उपमान है.

National News In Hindi Dr. Manmohan Singh Ex PM Manmohan Singh national news Manmohan Singh Manmohan Singh Death
      
Advertisment