जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
farooq abdullah

पूर्व सीएम फ़ारूक अब्दुल्ला Photograph: (ANI)

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें श्रीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार, 87 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला को इस हफ्ते की शुरुआत में पेट में संक्रमण (abdominal infection) की शिकायत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. 

Advertisment

हो रहे हैं अब रिकवर

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और लगातार कमजोरी महसूस हो रही थी. डॉक्टरों की एक टीम उनकी नियमित निगरानी कर रही है और उनका उपचार फिलहाल जारी है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार देखा गया है और संभव है कि आज या कल उन्हें छुट्टी मिल जाए. 

डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया कि “डॉ. अब्दुल्ला की तबीयत पहले से बेहतर है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और समय आराम करने की सलाह दी है. उम्मीद है कि जल्द ही वे घर लौट आएंगे.”

तेजी से हो रहे हैं स्वस्थ

फारूक अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी अस्पताल पहुंचे और पिता की सेहत की जानकारी ली. पार्टी नेताओं और समर्थकों ने भी उनकी सलामती की दुआ की है. एनसी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि फारूक साहब की तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. 

फिलहाल उन्हें डॉक्टरों ने पूर्ण आराम करने की सलाह दी है और संक्रमण से पूरी तरह उबरने के लिए हल्का भोजन व दवाओं का कोर्स जारी है. अस्पताल में उनका रुटीन चेकअप भी किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Encounter: दिल्ली में रोहित गोदारा गिरोह के दो कुख्यातों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो शूटर अरेस्ट

National confrence Jammu Kashmir News jammu kashmir news in hindi Jammu Kashmir News Update Jammu Kashmir News Toda Jammu Kashmir News Today Former CM Farooq Abdullah FormerCM Farooq Abdullah
Advertisment