LOC पर तनाव कम करने के लिए भारत-पाक के बीच हुई फ्लैग मीटिंग, 4 साल बाद टेबल पर आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को 75 मिनट की फ्लैग मीटिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील की. बीते कई सप्ताह से LOC पर तनाव बना हुआ है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को 75 मिनट की फ्लैग मीटिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील की. बीते कई सप्ताह से LOC पर तनाव बना हुआ है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
loc

loc (ani)

एलओसी (LOC) पर हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसके कारण यहां पर तनाव बना हुआ है. खासकर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं. ऐसे में तनाव को कम करने के लिए शुक्रवार को भारत पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने पर चर्चा की. दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग करीब 75 मिनट तक चली. 

Advertisment

इस बैठक में नियंत्रण रेखा पर साल 2021 से जारी संघर्ष पर विराम बनाए रखने के साथ नियंत्रण रेखा को तनाव मुक्त बनाने समेत कई मामलों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पुंछ ब्रिगेड के कमांडर और पाकिस्तानी सेना के दो कमांडर बैठक में हिस्सा लिया. 

पाकिस्तान और भारत के बीच बीते कई वर्षों से फ्लैग मीटिंग नहीं हुई है. वर्ष 2021 में अंतिम बार यह बैठक हुई थी.पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार गोलीबारी की घटनाएं  सामने आ रही हैं. हाल ही में 11 फरवरी को जम्मू में आईईडी (IED) धमाका हुआ था. इसमें एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे. 

LOC पर धमाकों ने बढ़ाई चिंता 

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा रेखा पर गोलीबारी घटनाएं हो रही हैं. एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन  हो रहा है. राजौरी में भी हाल ही में एलओसी पार से फायरिंग हुई. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी पर भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं पुंछ सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर फायरिंग हुई है.  

निगरानी में लगी सेना

भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नियंत्रण रेखा की निगरानी में लगी हैं. इस दौरान किसी भी हालात से निपटने को लेकर यहां पर तैयारियां कर ली गई हैं. पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके. ऐसे में वह लगातार भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार

national India News in Hindi India News in Hindi LOC India-Pakistan FLAG MEETING firing at India Pakistan border Latest India news in Hindi
Advertisment