किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति बिगड़ती जा रही है. वे खनौरी सीमा विरोध स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी भूख हड़ताल 27वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. उनकी हालत पर नजर रख रहे डॉक्टरों का कहना है कि किसान नेता को कार्डियक अरेस्ट और मल्टी-ऑर्गन फेलियर का खतरा बना हुआ है. डॉक्टर ने कहा, "वह हेमोडायनामिक रूप से अस्थिर हैं (रक्त की अस्थिर गति जिसके परिणामस्वरूप अपर्याप्त रक्त प्रवाह होता है). आम तौर पर ऐसे हालात में शख्स को आईसीयू भर्ती की जरूरत होती है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट का खतरा है. हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के मैच के लिए PCB ने जगह की तय, ऐसा हुआ तो लाहौर में खेला जाएगा फाइनल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद, अनुभवी किसान नेता रविवार को मंच पर नहीं आए. एक बयान में कहा गया है कि 27 दिनों तक लगातार भूख हड़ताल करने की वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो गई है, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा है.
70 वर्षीय डल्लेवाल की हालत तेजी से बिगड़ी
70 वर्षीय डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपनी भूख हड़ताल पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि केंद्र फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी लागू करे. हाल के दिनों में उनकी हालत तेजी से बिगड़ी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी प्रतिक्रियाएं बहुत धीमी हैं. उनके रक्तचाप में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है, कभी-कभी तेजी से गिर रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है.