कर्नाटक के बीदर में जोरदार धमाका, बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक के बीदर जिले में एक भीषण विस्फोट हुआ है. होमनाबाद तालुक के मोलखेरा गांव में हुए इस धमाके में 4 बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.

कर्नाटक के बीदर जिले में एक भीषण विस्फोट हुआ है. होमनाबाद तालुक के मोलखेरा गांव में हुए इस धमाके में 4 बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
karnataka news

बीदर धमाका Photograph: (AI)

कर्नाटक के बीदर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शनिवार को एक संदिग्ध सामग्री में अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisment

मंदिर के रास्ते पर हुआ हादसा

पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप गुंटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह विस्फोट होमनाबाद तालुक के मोलखेरा गांव में हुआ. हादसे के समय पीड़ित मोलिगे मरैय मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से गुजर रहे थे, तभी रास्ते में रखी एक अज्ञात संदिग्ध वस्तु में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग दहल गए और वहां मौजूद छह लोग इसकी चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए.

जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

पुलिस के अनुसार, अभी तक विस्फोट के सटीक कारणों और सामग्री के प्रकार का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस की विशेष टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स (FSL) भी मौके पर पहुच कर साक्ष्य जुटा रहे हैं. जांच का मुख्य केंद्र यह है कि वह संदिग्ध सामग्री वहां कैसे पहुंची और क्या यह कोई सुनियोजित साजिश थी या लापरवाही का नतीजा. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- यूपी के सोनभद्र में रामलीला में ‘श्रीराम’ के तीर से फूट गई ‘रावण’ की आंख, दिखना हुआ बंद, SC/ST में केस दर्ज

Karnataka
Advertisment