/newsnation/media/media_files/2026/01/31/ramlila-ram-ravan-yuddha-2026-01-31-14-23-40.jpg)
यूपी के सोनभद्र में रामलीला में ‘श्रीराम’ के तीर से फूट गई ‘रावण’ की आंख Photograph: (File)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रामलीला मंचन के दौरान एक बड़ी लापरवाही हो गई. जिससे राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने रावण के किरदार में मौजूद कलाकार को तीर मार दिया. तीर सीधा 'रावण' की आंख में लगा, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई. तीर लगने के बाद रावण का किरदार निभा रहे कलाकार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने राम का किरदार निभाने वाले युवक समेत दो लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.
जानें कैसे और कब हुई घटना?
दरअसल, सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 13 नवंबर 2025 की देर रात करीब साढ़े बाहर बजे रामलीला का मंचन चल रहा था. इस दौरान राम के किरदार में मौजूद कलाकार नैतिक पांडेय ने रावण का किरदार निभा रहे सुनील कुमार पर तीर चलाया. तीर सुनील की आंख में लग गया. जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई. पीड़ित के भाई शिवमलाल ने शाहगंज थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया है.
पीड़ित के भाई ने लगाया ये आरोप
जिसमें कहा गया है कि, वह अनुसूचित जाति से है. 13 नवंबर 2025 की रात 12:30 बजे उसका भाई सुनील कुमार (20) खैरा गांव में आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभा रहा था. जिसमें श्रीराम का रोल नैतिक पांडेय (18) निभा रहे थे. रामलीला मंचन के दौरान नैतिक पांडेय ने द्वेष और ईर्ष्या के चलते तीर चलाया, जो सुनील की आंख में लग गया, जिससे सुनील की आंख से पानी और खून बहने लगा.
यही नहीं शिवमलाल ने ये भी आरोप लगाया है कि आयोजक रामसनेही और नैतिक पांडेय ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया. 14 नवंबर को जब शिवमलाल ने रामसनेही और नैतिक पांडेय से कहा कि कलाकारों के प्रदर्शन के दौरान सुनील को चोट लगी है, इसलिए उसका इलाज कराना चाहिए. इस पर उन्होंने उसपर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की भी धमकी दी. उसके बाद शिवमलाल ने घटना की सूचना शाहगंज थाने में दी.
SC/ST एक्ट में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में पुलिस ने नैतिक पांडेय और रामलीला आयोजक रामसनेही के खिलाफ एससी/एसटी एक्स में मामला दर्ज किया है. वहीं सुनील का अभी बी वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी आंख की रोशनी अभी तक वापस नहीं आई है. थानाध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा मानकों और आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल पैदा कर दिए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us