/newsnation/media/media_files/2026/01/26/kedarnath-badrinath-temple-2026-01-26-14-45-56.jpg)
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक Photograph: (ANI)
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अब गैर-हिंदुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा. ये बात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमंत द्विवेदी ने कही है. उन्होंने एलान किया है कि बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही मंदिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में औपचारिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर राज्य में अवैध मजारों को हटाने की कार्रवाई की भी तारीफ की.
क्या बोले बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी?
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि, देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि केदार खंड से लेकर मानस खंड तक स्थापित मंदिर श्रृंखला में पहले से ही गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंधित रहा है, लेकिन गैर-बीजेपी सरकारों के समय इन परंपराओं का उल्लंघन किया गया. ऐसे में अब इन परंपराओं का विधिवत रूप से पालन किया जा सके, इसके लिए कुछ कदम उठाए जाएंगे.
अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई पर की सीएम की सराहना
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश में राज्य में चलाए जा रहे अवैध मजारों को हटाने की कार्रवाई की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड की धार्मिक अस्मिता, सांस्कृतिक विरासत और कानून-व्यवस्था को मजबूत की दिशा में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अलावा कठोर नकल विरोधी कानून, जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार जैसी योजनाओं से लोगों का सरकार में विश्वास बढ़ा है.
इसके साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर कहा कि इससे भी सरकार के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार और बीकेटीसी के बेहतर समन्वय से देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता और परंपराओं की रक्षा पहले से अधिक प्रभावी ढंग से होगी सकेगी. जिसके लिए मंदिर समित प्रभावी कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें: Snowfall In Kedarnath: केदारनाथ धाम में बिछी बर्फ की चादर, हुई सीजन की पहली बर्फबारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us