/newsnation/media/media_files/2025/05/04/TZyILXyoPZzi2sHqjAfJ.png)
Badrinath Dham
उत्तराखंड स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. रविवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया. मंदिर के कपाट जैसे ही खुले, वैसे ही जय बद्री विशाल के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. सेना के बैंड ने मधुर धुनों के साथ पावन अवसर को और भी दिव्य बना दिया. चारधामों में शामिल बद्रीनाथ धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.
#WATCH | Uttarakhand: The portals of Badrinath Dham opened amid melodious tunes of the Army band and chants of Jai Badri Vishal by the devotees pic.twitter.com/BHzt7gWx4V
— ANI (@ANI) May 4, 2025
हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा
मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. कपाट खोलने के बाद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. पूरा क्षेत्र फूलों की सुंगध से खिल उठा. बता दें, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो गई. हालांकि, चारधाम यात्रा की शुरुआत ऑफिशियली 30 अप्रैल को हो गई थी. चारधाम में शामिल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के द्वार 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए थे. दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. अब श्रद्धालु सुगमता से हर एक धाम में दर्शन कर पाएंगे.
#Uttarakhand | Flower petals are being showered on the devotees as portals of Shri Badrinath Dham opened for the devotees today. #BadrinathDhampic.twitter.com/6sDmti4YzI
— DD News (@DDNewslive) May 4, 2025
उत्तराखंड के सीएम भी पहुंचे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस खास अवसर पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. उन्होंने इसके बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बात की. जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भी मौके पर वहीं मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पूरा देश आज खुश है. श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए आना चाहिए. यहां आध्यात्मिक आनंद की अनूभूति होती है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami interacts with locals and devotees at Shri Badrinath Dham.
— ANI (@ANI) May 4, 2025
The portals of Badrinath Dham opened for the devotees today. pic.twitter.com/jNBIjf9QxG
#WATCH | Uttarakhand: After visiting Badrinath Dham, a devotee, says, " I felt amazing after 'darshan'. The administration is taking full care...mind has become peaceful" pic.twitter.com/Z00aAlFkJX
— ANI (@ANI) May 4, 2025