SIR पर बंगाल में सियासी घमासान, TMC को EC की दो-टूक

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है. एसआईआर के दौरान, चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) पर दबाव बनाने, धमकाने या प्रभावित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ स्पष्ट चेतावनी दी है.

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है. एसआईआर के दौरान, चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) पर दबाव बनाने, धमकाने या प्रभावित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ स्पष्ट चेतावनी दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (फाइल इमेज) Photograph: (X/ANI)

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस के बीच नई तकरार शुरू हो गई है. Special Intensive Revision के दौरान ईसी ने टीएमसी को साफ चेतावनी दी है कि बूथ लेवल ऑफिर्स यानी BLOs पर किसी तरह का दबाव, धमकी या प्रभाव डालने की कोशिश न की जाए. आयोग का कहना है कि मृत, शिफ्टेड या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र तरीके से चलनी चाहिए.

Advertisment

काम में दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए

चुनाव आयोग ने एक अहम बैठक में टीएमसी के सभी आरोपों और आशंकाओं को बिना सबूत के लगाए गए दावे बताया. ईसी ने कहा कि पार्टी अपने सुझाव या दावे केवल 9 दिसंबर के बाद ही दे सकती है, क्योंकि तभी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी. उससे पहले BLOs, EROs और DEOs जो राज्य सरकार के कर्मचारी हैं. उनके काम में किसी भी तरह की दखलअंदाजी अस्वीकार्य होगी.

पुलिस कमिश्नर को दिया गया निर्देश

इस दौरान आयोग ने एक और गंभीर मुद्दे का जिक्र किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पश्चिम बंगाल के कार्यालय में हाल ही में सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना. ECI ने तुरंत प्रभाव से आदेश दिया है कि इस ऑफिस को अधिक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए. साथ ही कोलकाता पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि पुराने और नए दोनों कार्यालयों की सुरक्षा पुख्ता रहे.

टीएमसी नेता ने लगाया आरोप

आयोग ने राज्य के DGP और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को औपचारिक पत्र भेजकर कहा है कि BLOs को राजनीतिक दबाव या धमकी से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. इन निर्देशों के तुरंत बाद TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने X पर चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ECI चुनिंदा लीक फैला रहा है और बैठक में उठाए गए सवालों का सच बताने के बजाय मनगढ़ंत दावे पेश कर रहा है. बनर्जी ने कहा कि आयोग के बयान पूरी तरह झूठ हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर 'सियासी ब्रेकफास्ट', कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत?

INDIA election commission
Advertisment