ECI ने कांग्रेस के गंभीर आरोपों पर दिया जवाब, वोटर लिस्ट के डेटा को हटाने पर दी सफाई

Election Commission: चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट से जो नाम काटे गए, उसमें पूरी प्रक्रिया का पालन हुआ. ECI ने इस दौरान निष्पक्ष चुनाव पर विपक्षी दलों के सामने रखे कई उदाहरण.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ECI disqualifies five candidates of Punjab 2022 Assembly polls

ECI (file photo)

Election Commission: हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी  हार मिली. राज्य में भाजपा और उसके गठबंधन महायुति ने शानदार जीत हासिल की. इसे लेकर लगातार कांग्रेस चुनाव आयोग के कामकाज पर सवाल खड़े कर रही है. आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया है. ईसीआई के अनुसार, महाराष्ट्र की हर विधानसभा सीट को लेकर वोटरों से जुड़े दस्तावेज जो पार्टी की ओर से मांगे गए, वह वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. डेटा और फॉर्म 20 महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैग. इसे डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़का अमेरिका, यूनुस को जमकर लगाई फटकार

80 हजार 391 वोटरो के नाम लिस्ट से हटा दिए

महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए सवाल पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूरे विस्तार से जवाब दिया है. आयोग का कहना है कि कांग्रेस की ओर से दी गई शिकायत ये कहा गया था कि महाराष्ट्र में हुए लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बीच 80 हजार 391 वोटरो के नाम लिस्ट से हटा दिए हैं. इसका अर्थ है कि औसतन 2,779 मतदाता एक विधानसभा से कम हुए हैं. 

चुनाव आयोग ने दी ये सफाई 

इस दौरान चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया. नोटिस जारी करने के साथ ग्राउंड सर्वे में तय किया गया कि या तो उन मामलों में वोटरों की मौत हो गई या उनका पता बदल गया या अब उस पते पर कोई नहीं है. ऐसे वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. 

कांग्रेस को दिए जवाब में चुनाव आयोग ने बताया कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के वक्त राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों की पूरी सक्रियता से भागीदारी रही है. इसके 60   उदाहरण दिए गए. चुनाव आयोग के अनुसार, राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों की भागीदारी भारतीय चुनावी प्रक्रिया का खास स्तंभ है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी शिकायतों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला. इस वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से कई आंकड़ों की डिमांड की थी.

newsnation congress ECI election-commission-of-india Newsnationlatestnews election commission of india results Election Commission of India (ECI)
      
      
Advertisment