आज से आठवां वेतन आयोग लागू, लाखों केंद्रीय कर्मियों को होगा फायदा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

8th Pay Commission: भारत सरकार ने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान लिया है, आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.4 से 3 प्रतिशत के आसपास होगा

8th Pay Commission: भारत सरकार ने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान लिया है, आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.4 से 3 प्रतिशत के आसपास होगा

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI)

8th Pay Commission: नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल के पहले दिन की शुरूआत खास होने वाली है. भारत सरकार ने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान लिया है. एक जनवरी से इसकी गणना की जाने वाली है. विशेषज्ञों का कहना है कि 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.4 से 3 प्रतिशत के आसपास होगा. ऐसा माना जा रहा  है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 20 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी. नए वेतन आयोग से केंद्र के लाखों वर्तमान कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा. 

Advertisment

आयोग को 18 माह का वक्त दिया

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गत नवंबर में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान लिया था. इसके साथ ही सरकार ने आयोग को 18 माह का वक्त दिया है. इस बीच आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. वेतन, भत्ते और पेंशन की समीक्षा का काम अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है.  8वां वेतन आयोग में भले ही 1 जनवरी 2025 से गणना हो रही है. मगर बढ़ी हुई सैलरी पाने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को अभी इंतजार करना होगा. 

बढ़ी हुई सैलरी साल 2028 से देनी होगी

ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी बढ़ी हुई सैलरी साल 2028 से देनी होगी. वेतन आयोग लागू 2028  में होगा. ऐसा पहले भी हुआ है. 7वां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू हुआ था. इसे केंद्र सरकार ने जून 2015 में मंजूरी दी थी. इस मंजूरी के बाद एरियर भी दिया गया.

ये भी पढ़ें:LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन तगड़ा झटका, LPG सिलेंडर महंगा, इतने रुपये तक का इजाफा

PM modi Salary Hike
Advertisment