/newsnation/media/media_files/2026/01/01/lpg-2026-01-01-07-18-04.jpg)
lpg
नए साल पर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा (LPG Cylinder Price Hike) किया है. दिल्ली से मुंबई और कोलकाता से चेन्न्ई जैसे बड़े शहरों के साथ देशभर में एक किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है. हर सिलेंडर पर 111 रुपये ज्यादा देना होगा. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू LPG Gas Cylinder की कीमतों पर किसी तरह का असर नहीं है.
जानें एलपीजी के नए दाम
LPG Cylinder के नए दाम एक जनवरी 2026 से लागू कर दिए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1580.50 रुपये का मिलने वाला 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1691.50 रुपये तक मिलेगा. वहीं कोलकाता में इसके दाम 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये तक किया गया है. मुंबई में 1531.50 रुपये का मिलने वाला LPG Cyinder 1642.50 रुपये तक का हो गया है. चेन्नई में इसकी कीमत 1739.5 रुपये जगह बढ़ाकर 1849.50 रुपये हो गई है.
दिसंबर में घटे सिलेंडर के दाम
दिसंबर माह की पहली तारीख पर भी 19 Kg के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों को बदलाव किया गया था. इनके दामों में कटौती की गई थी. 1 दिसंबर 2025 से देश भर में Commercial LPG Cylinder Price कम किए गए थे. दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये दाम कम किए गए थे. वहीं मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता हो गया था.
नवंबर में भी घटे दाम
दिसंबर 2025 से पहले नवंबर माह की पहली तारीख को भी Commercial LPG Cylinder के दामों में कटौती की गई थी. ये सभी शहरों में सस्ता हो गया. 1 नवंबर को दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर के दाम 1595.50 रुपये से घटकर 1590 रुपये, कोलकाता में ये 1700.50 रुपये से घटकर 1694 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये से दाम गिरकर 1542 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये से गिरकर 1750 रुपये किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us