/newsnation/media/media_files/2025/07/20/earthquake-today-20-july-2025-07-20-08-17-34.jpg)
भारत समेत तीन देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके साथ ही दुनिया के कई अन्य देशों में भी भूकंप आने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच रविवार तड़के भारत समेत तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान भारत, ताजिकिस्तान और ईरान में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि इन भूकंप के आने से लोग दहशत में जरूर हैं.
असम के नागांव में महसूस किए गए भूकंप के झटके
सबसे पहले असम के नागांव में शनिवार देर रात करीब 12.56 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 दर्ज की गई. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 40 किलोमीटर की गहराई में था. बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को भी राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई थी.
EQ of M: 2.9, On: 20/07/2025 00:56:13 IST, Lat: 26.25 N, Long: 92.68 E, Depth: 40 Km, Location: Nagaon, Assam.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/fmKYXnXAgu
ताजिकिस्तान और ईरान में इतनी तीव्रता का आया भूकंप
उधर ताजिकिस्तान और ईरान में भी रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजिकिस्तान में शनिवार-रविवार की दरम्यांन एक बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 160 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं ईरान में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र ईरान की राजधानी तेहरान के पास बताया गया.
EQ of M: 4.0, On: 20/07/2025 01:01:55 IST, Lat: 36.87 N, Long: 72.10 E, Depth: 160 Km, Location: Tajikistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/c6jTSJ4vQn
जुलाई में अब तक चार बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजिकिस्तान में जुलाई में अब तक चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 18 जुलाई को भी यहां भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में बतया गया था. इससे पहले 12 जुलाई को देश में दो बार भूकंप के झटके आए थे.
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: ‘अगर भारत ही मर जाएगा तो जिंदा कौन बचेगा’, शशि थरूर ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में मानसून बारिश का कहर, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत, 560 घायल