Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार और सेना का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा किसी राजनीतिक दल से बहुत ज्यादा जरूरी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे अपनी पार्टी का सम्मान करते हैं, लेकिन भारत सबसे पहले है.
थरूर बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा पहले, राजनीति बाद में
थरूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि कोच्चि के एक स्कूली छात्र ने उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा था. मैं वैसे तो सार्वजनिक रूप से इस बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब देना जरूरी हो गया है.
मैं देशहित के मुद्दे पर अडिग हूं
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बात का हवाला देते हुए थरूर ने कहा कि अगर भारत ही मर जाएगा, तो जिंदा कौन बचेगा? जब देश की बात आती है, तो राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर सबको एक साथ खड़ा होना चाहिए. शशि थरूर ने कहा कि चूंकि वे सरकार के फैसलों का समर्थन कर रहे हैं, जिस वजह से कई लोगों से उन्हें आलोचना सहनी पड़ रही है. लेकिन वे इस फैसले पर अडिग रहेंगे क्योंकि ये देशहित की बात है.
मेरे बयानों से पार्टी नाराज, लेकिन मैं सही हूं
शशि थरूर कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. वे केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का ही माध्यम है. अगर कोई फैसला देशहित में हो रहा है तो उसे समर्थन मिलना चाहिए. मेरी नजर में भारत सबसे पहले है. थरूर ने माना कि उनके बयानों से पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी है. बहुत सारे लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि मैने सरकार और सेना का समर्थन किया है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो भी कहा है, वह भारत के लिए सही है.
भारत से मेरा मतलब कांग्रेस-भाजपा नहीं
थरूर ने आगे कहा कि मैं जब भारत कहता हूं तो इसका मतलब किसी एक पार्टी के लिए नहीं है. इसका मतलब हर एक भारतीय से है. थरूर के अनुसार, संसद में चाहे सैकड़ों पार्टियां हों लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हम सबको एकजुट होना चाहिए.