/newsnation/media/media_files/2025/09/21/passport-2025-09-21-12-33-07.jpg)
भारत सरकार ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) 2.0 के तहत ई-पासपोर्ट (e-passport) सर्विस लॉन्च कर दी है. अब भारतीय नागरिक सामान्य पासपोर्ट की तरह ही घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट सबमिशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) जाना होगा.
आपको बता दें कि ई-पासपोर्ट का ट्रायल अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था. इसके बाद जून 2025 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसे देशभर में लॉन्च किया. महाराष्ट्र के नासिक में स्थित इंडियन सिक्योरिटी प्रेस अब तक 4.5 करोड़ ई-पासपोर्ट बना चुकी है.
कैसा होगा ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट दिखने में बुकलेट जैसा ही होगा, लेकिन इसमें एक RFID चिप और छोटा-सा फोल्डेबल एंटीना लगा होगा. इस चिप में पासपोर्ट होल्डर की बायोमेट्रिक और पर्सनल जानकारी स्टोर होगी. यह पूरी तरह टैंपर-प्रूफ होगा और सिर्फ स्कैन करके वेरिफिकेशन हो सकेगा. ई-पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों पर आधारित है. ई-पासपोर्ट की पहचान इसके फ्रंट कवर पर बने गोल्डन कलर के सिंबल से होगी.
ई-पासपोर्ट के फायदे
जालसाजी और फर्जी पासपोर्ट का खतरा खत्म होगा.
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रोसेस बहुत तेज हो जाएगा.
कुछ सेकंड में स्कैनिंग और वेरिफिकेशन संभव होगा.
दुनियाभर के देशों में मान्य होगा.
भविष्य में इसे डिजिटल ID के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
पेपरलेस होने से पर्यावरण को भी फायदा होगा.
ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
1. passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2. लॉगइन करके New Passport/Re-issue Passport पर क्लिक करें.
3. ई-पासपोर्ट चुनकर एप्लिकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
4. बायोमेट्रिक के लिए फोटो और फिंगरप्रिंट अपलोड करें.
5. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या POPSK का चयन करें.
6. ऑनलाइन फीस जमा करें और अपॉइंटमेंट बुक करें.
7. तय दिनांक पर सेंटर जाकर डॉक्यूमेंट और बायोमेट्रिक डिटेल जमा करें.
8. पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एक महीने के भीतर ई-पासपोर्ट जारी हो जाएगा.
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, पासबुक, वोटर आईडी)
जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल की मार्कशीट (DOB प्रूफ)
आधार कार्ड या वोटर आईडी (ID प्रूफ)
हाई स्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
यदि रिन्यूअल है तो पुराना पासपोर्ट
डॉक्यूमेंट की ऑरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों ले जाना जरूरी होगा.
ई-पासपोर्ट भारत के पासपोर्ट सिस्टम में बड़ी डिजिटल क्रांति है. यह सुरक्षित, तेज और इंटरनेशनल लेवल पर मान्य है. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और वेरिफिकेशन भी कुछ ही सेकंड में पूरा होगा.
यह भी पढ़ें- E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट सुविधा शुरू, जानें आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी