E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट सुविधा शुरू, जानें आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

भारत सरकार ने अब ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है. यह पारंपरिक पासपोर्ट का एडवांस वर्जन है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. ई-पासपोर्ट पाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी होंगे.

भारत सरकार ने अब ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है. यह पारंपरिक पासपोर्ट का एडवांस वर्जन है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. ई-पासपोर्ट पाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी होंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
E passport

भारत सरकार ने अब देशभर में ई-पासपोर्ट (e-Passport) जारी करने की शुरुआत कर दी है. यह पारंपरिक पासपोर्ट का एडवांस और डिजिटल वर्जन है. बता दें कि ई-पासपोर्ट को पासपोर्ट सर्विस 2.0 प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका ट्रायल अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था, जो पूरा हो चुका है और सफल रहा. महाराष्ट्र के नासिक में बनी इंडियन सिक्योरिटी प्रेस 4.5 करोड़ से ज्यादा ई-पासपोर्ट बनाकर दे चुकी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा जून 2025 में इसे लॉन्च किया गया था.

Advertisment

ई-पासपोर्ट की खासियत

ई-पासपोर्ट की पहचान करना आसान है. इसके कवर पर नीचे की तरफ गोल्डन कलर का छोटा-सा निशान बना होता है, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग करता है. इसमें सामान्य पासपोर्ट के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप और एंटीना लगा होता है. इस चिप में पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स (जैसे- फिंगरप्रिंट, चेहरे की फोटो और आईरिस स्कैन) होते हैं. यह सुरक्षित रूप से सेव रहती हैं. यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों के अनुसार बनाया गया है. चिप में मौजूद डेटा पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) तकनीक से सुरक्षित होता है, जिससे नकली या डुप्लिकेट पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव हो जाता है.

ई-पासपोर्ट के फायदे

  • यह पासपोर्ट टैंपर-प्रूफ है और सिर्फ स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन संभव है.

  • इमिग्रेशन की प्रक्रिया तेज होगी, जिससे एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से बचा जा सकेगा.

  • नकली पासपोर्ट और जालसाजी की संभावना काफी कम हो जाएगी.

  • दुनियाभर में यह पासपोर्ट मान्य होगा.

  • भविष्य में इसे डिजिटल आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

  • पेपरलेस होने के कारण पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

ई-पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर आपको वही जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जो सामान्य पासपोर्ट के लिए जरूरी होते हैं, जैसे-

  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक पासबुक, वोटर आईडी आदि)

  • जन्मतिथि का प्रमाण (बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल मार्कशीट)

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी)

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन)

  • पुराना पासपोर्ट (यदि रिन्यू करा रहे हैं)

  • दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी दोनों साथ ले जानी होंगी.

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल (passportindia.gov.in) पर लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.

2. ई-पासपोर्ट का ऑनलाइन फॉर्म भरें.

3. नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) चुनें.

4. ऑनलाइन शुल्क जमा करें.

5. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और तय दिन सेंटर पर जाकर दस्तावेज जमा करें.


यह भी पढ़ें- E-Passport के लिए क्या है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया? मिलता है ये फायदा

E Passport How To Apply E-passport How to Apply Online Passport National News In Hindi national news
Advertisment