देशभर में धूमधाम से मना दशहरा, बारिश के बावजूद रावण दहन स्थलों पर उमड़ी भीड़

आज पूरे देश में विजयादशमी बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. जम्मू से लेकर दिल्ली, पटना, रांची और लखनऊ तक, हज़ारों जगहों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए.

आज पूरे देश में विजयादशमी बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. जम्मू से लेकर दिल्ली, पटना, रांची और लखनऊ तक, हज़ारों जगहों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Dussehra

रावण दहन Photograph: (ANI)

देशभर में विजयादशमी का पर्व आज बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जम्मू से लेकर दिल्ली, पटना, रांची और लखनऊ तक हजारों जगहों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. लाखों लोगों ने इस मौके पर रामलीलाओं और आतिशबाजी का आनंद लिया. 

Advertisment

प्रेसिडेंट मुर्मू हुईं शामिल

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा बनी. वहीं, रावण के पुतले पर प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर दहन की शुरुआत कीं. बारिश के बावजूद मैदान में भारी भीड़ रही. लोग छाते और रेनकोट पहनकर भी कार्यक्रम देखने पहुंचे. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि “मानवता अच्छाई की जीत से ही आगे बढ़ती है. आतंकवाद जैसे राक्षस का नाश करना भी जरूरी है. भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसी विजय का प्रतीक है.”

दिल्ली समेत कई राज्यों में किया गया दहन 

दिल्ली के परेड ग्राउंड में आयोजित रामलीला में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने रावण दहन किया. इस दौरान 50 फीट ऊंचे रावण और 45-45 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए. दिल्ली के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी दशहरा की रौनक दिखी. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रावण दहन में हिस्सा लिया और इसे “सत्य की विजय का पर्व”है. लुधियाना, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज में भी रावण दहन कार्यक्रम हुए, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 

जम्मू कश्मीर से भी सामने आया नजारा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हज़ारों लोगों ने उमंग के साथ पुतले जलते देखे.  रांची में 70 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. बारिश के बावजूद मैदान खचाखच भरा रहा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. आतिशबाज़ी ने माहौल को और भी खास बना दिया. इस साल का दशहरा इस बात का गवाह बना कि बारिश भी लोगों के जोश को कम नहीं कर पाई. देश के हर कोने में एक ही संदेश गूंजा सत्य और अच्छाई की हमेशा जीत होती है.

ये भी पढ़ें- कहीं रावण के मुंह से निकलेंगे अंगारे तो कहीं नाभि से गिरेगा अमृत; देशभर में इन जगहों पर कुछ ऐसा होगा दहन

Ravan Dahan dussehra 2025 Dussehra
Advertisment